हमसे भी तुम बातें करो

love-boy-and-girl-on-tea-stall


 

यूँ खामोश न बैठो, यूँ दूर न बैठो

थोड़ा हमसे भी तुम बातें करो

किसी cafe मे बैठ संग हमारे थोड़ी पी लो

लेकिन थोड़ी सी बातें करो

न चुप तुम रहो न हम बोलेंगे

लेकिन तुम हमसे थोड़ी सी बातें करो

सुनना बहुत कुछ चाहते हैं हम

और थोड़ा कहना भी है

एक पल तो बैठो और बाते करों 

माना खुद्दार हो चीज़ें कम बाटते हो

परेशानी अपनी कह कर तो देखो

थोड़ी हमसे भी बातें करो

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mera Unexpected Breakup | Hindi Story

My Daily Routine

अरदास