तू ही है मेरी crush

 तेरी बगल वाली seat पर बैठा जो लड़का है

लगता जो थोड़ा सा भड़का है

कहती जिसे तू overthinking की दुकान है

तेरे लिए उसकी thinking से तू अनजान है

तुझे नहीं पता अगर चलता उसका बस

वो तुझे बता देता की तू ही है उसकी crush

हाँ तू है उसकी crush

सुन रही है मेरी crush

दिन रात तुझे सोचता हूँ

DP and story तेरी देखता हूँ 

reels को तेरी बार बार चलाता

पर फिर भी तुझसे कह नहीं पाता 

की तू है मेरी crush

कहीं से तो तू सुन ले बस


हाँ looks मेरे average हैं

Byseps से नहीं मेरा match है

फिर भी मैंने लिया ये risk है 

तुझे माना मैने अपना इश्क़ है 

like नहीं तुझे love करता हूँ

तुझसे कहने से मै डरता हूँ 

डर यूँ ही सताता है 

तुझे नहीं ये लौंडा खोना चाहता है 

तू बस समझ ले बातों से मेरी।

एक बार कह दे की तू है बस मेरी

तू सुन रही है ना crush मेरी

ओह्ह सुन ले crush मेरी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mera Unexpected Breakup | Hindi Story

My Daily Routine

अरदास