तुम होती तो और अच्छा होता ना

man on the mountain



तुम होती तो और अच्छा होता ना

हम तुम साथ होते तो अच्छा होता ना

तुम कुछ कहती और मैं बस तुमको देखता

सोचो वो माहौल बनता तो अच्छा होता ना

तुम होती तो और अच्छा होता ना

अरे कितनी दफा बोला है तुमको

बिना तुम्हारे लगता नहीं मन

साँस तो ले रहें हैं लेकिन ज़िंदा नहीं हम

मेरे इन चलते कदमों में साथ तुम्हारा सच्चा होता ना

तुम होती तो और अच्छा होता ना

मै एक पंक्ति कहता, तुम एक नुक्ता जोड़ती

मै एक कविता लिखता तुम एक शायरी कहती

मुशायरा हम तुम ही सजा देते

कितना सुन्दर होता ना

तुम होती तो और अच्छा होता ना

अरे श्याम मैं सुन्दर तुम होती

अरे हिंदी मैं व्याकरण तुम होती 

वक्ता तुम श्रोता मैं होता ना

तुम होती तो और अच्छा होता ना 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Mera Unexpected Breakup | Hindi Story

अरदास

My Daily Routine